माइक्रो एटीएम शुरूआत से लोगों को राहत, पेट्रोल पंप पर भी सुविधा

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 01:56 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ और मोहाली में पहले कैश माइक्रो एटीएम ने पेट्रोल पंप पर भी सेवाएं देना शुरू कर दिया है। इस पेट्रोल पंप पर बुधवार को शाम पांच बजे से माइक्रो एटीएम के जरिये लोगों को 2000 रुपये तक का कैश मिलना शुरू हो चुका है।

एक ओर शहर के जहां अधिकांश एटीएम सेंटरों के शटर डाऊन हैं, वहीं मोहाली फेज-3 ए स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन के पेट्रोल पंप पर यह सुविधा मिलना बड़ी राहत है। 

फिलिंग स्टेशन के संचालक सोहन लाल ने बताया कि चंडीगढ़ से पहले मोहाली में यह सुविधा उनके पेट्रोल पंप से शुरू की गई। इसके लिए उन्होंने एचपीसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों का आभार प्रकट किया है। 

कैश लेने को परेशान हैं स्थानीय नागरिक :
इस सेवा के शुरु होते ही कैश लेने वालों की कतार लग गई। महज डेढ़ घंटे में करीब 50 लोगों को दो हजार रुपये तक का कैश मुहैया कराया गया। बैंकों और एटीएम सेंटरों में कैश का टोटा बरकरार है। रोजमर्रा का खर्चा चलाने के लिए लोगों को उधारी करने पर विवश होना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News