''मेट्रो मैन'' ई श्रीधरन ने राजनीति छोड़ने का किया ऐलान, BJP के टिकट पर हार गए थे केरल विधानसभा चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 02:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेट्रोमैन ई.श्रीधरन ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। मलप्पुरम में अपने गृहनगर में मीडिया से बात करते हुए मेट्रोमैन ने कहा कि शायद बहुत से लोग नहीं जानते कि मैं अब 90 साल का हूं। उन्होंने कहा कि जहां तक मेरी उम्र मानी जाती है, मैं उन्नत अवस्था में हूं। जब मैं कहता हूं कि मैं सक्रिय राजनीति छोड़ रहा हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं राजनीति से संन्यास ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि जब मैं चुनाव हार गया तो मुझे दुख हुआ, लेकिन अब मैं दुखी नहीं हूं क्योंकि एक विधायक होने के नाते आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते।

 

ई.श्रीधरन ने कहा कि भाजपा की राज्य इकाई का वोट शेयर 16 से 17 फीसदी था, लेकिन अब इसमें कमी आई है। श्रीधरन ने कहा कि मैं एक राजनेता नहीं था क्योंकि मैं एक नौकरशाह हूं और भले ही मैं राजनीति में सक्रिय नहीं होने जा रहा हूं पर मैं हमेशा अन्य तरीकों से लोगों की सेवा करता रहूंगा। मेरे पास तीन ट्रस्ट हैं और मुझे इसमें काम करना है।

 

हार गए थे केरल विधानसभा चुनाव 
मेट्रोमैन ई.श्रीधरन केरल में विधानसभा चुनाव से पहले फरवरी में भाजपा में शामिल हुए थे। उन्हें 
केरल भाजपा में मुख्यमंत्री के रूप में देख जा रहा था और उन्होंने पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा। लेकिन वे 6 अप्रैल के विधानसभा चुनावों में युवा कांग्रेस विधायक शफी परम्बिल से हार गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News