बेंगलुरु की सड़क में उतरी जलपरी, देख चौंक गए लोग

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 08:07 PM (IST)

बेंगलुरु: बेंगलुरु में कुछ समय पहले सड़क के गढ्ढे में मगरमच्छ नजर आया था और अब इस बार ऐसे की एक गढ्ढे में जलपरी नजर आई जिसे लोग देखते ही रह गए। दरअसल सड़कों पर गहरे गड्ढों से तंग आकर एक कलाकार ने सड़क पर एक स्विमिंग पूल बना दिया। विरोध जताने के लिए एक जलपरी को भी वहां उतारा गया। यह असली जलपरी नहीं थी बल्कि एक मॉडल थी। शहर में पिछले 9 दिनों में टूटी सड़कों के कारण चार लोगों की जान गई है, जिसे लेकर इन लोगों ने विरोध का यह तरीका अपनाया है। स्थानीय लोगों ने इसकी सराहना की है और राज्य सरकार से उम्मीद जताई है कि जल्द ही सड़कों की हालत सुधरेगी।

PunjabKesari

बादल नंजुदस्वामी नाम के इस कलाकार ने कबन पार्क जंक्शन इलाके में एक चौराहे पर बने गड्ढे को आसमानी रंग से रंगकर जलपरी मर्मेड के रहने की जगह बना दी। कलाकार बादल ने बताया कि बेंगलुरू में हाल में पांच लोगों की इस वजह से जान चली गई थी। खस्ता सड़कें शहर की बड़ी समस्या है, जिसे वह मुद्दे के रूप में उठा रहे हैं। वहीं, जलपरी बनी मॉडल ने बताया कि खस्ताहाल सड़कों की वजह से किसी की जान भी जा सकती है। पैसे और नौकरी दोबारा हासिल किए जा सकते हैं लेकिन अगर आप किसी अपने को खो देते हैं, तो उसे दोबारा नहीं पाया जा सकता है। यह सरकार की उदासीनता का नतीजा है और भारी बारिश होती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News