सफाई के दौरान दिखा कमोड में फंसा हाथ… फिर सामने आया ऐसा सच, जिसे देखकर सब सन्न रह गए
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 07:23 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया सिविल अस्पताल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अस्पताल के महिला शौचालय में लगे टॉयलेट कमोड के भीतर एक नवजात शिशु का शव फंसा हुआ मिला। यह भयावह दृश्य उस समय सामने आया, जब एक महिला सफाई कर्मचारी नियमित सफाई के लिए टॉयलेट में पहुंची।
सफाई के वक्त हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक, सफाई कर्मचारी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे रोज की तरह शौचालय की सफाई करने गई थीं। कुछ देर बाद जब दोबारा सफाई के लिए वह टॉयलेट में पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि कमोड से पानी की निकासी नहीं हो रही है। शक होने पर उन्होंने ध्यान से देखा तो कमोड के भीतर से नवजात का हाथ और सिर नजर आया। यह देखकर वह घबरा गईं और तुरंत अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी।
प्रबंधन और पुलिस को दी गई जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन मौके पर पहुंचा और तत्काल पुलिस को खबर दी गई। पुलिस के साथ अस्पताल स्टाफ और नगर पालिका के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। स्थिति गंभीर होने के कारण कमोड को तोड़ने का फैसला लिया गया।
6 से 8 घंटे की मशक्कत के बाद निकला शव
नवजात का शव बुरी तरह से टॉयलेट के कमोड में फंसा हुआ था। उसे बाहर निकालने में करीब 6 से 7 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार मंगलवार रात करीब 8 बजे कमोड तोड़कर नवजात का शव बाहर निकाला जा सका।
अस्पताल प्रशासन का बयान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया की प्रभारी बीएमओ डॉ. सुधा बख्शी ने बताया कि आसपास की नर्स ने सूचना दी थी कि महिला शौचालय में पानी पास नहीं हो रहा है और कुछ फंसा हुआ लग रहा है। जब स्टाफ ने जाकर जांच की, तो कमोड में नवजात फंसा हुआ मिला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नवजात वहां कैसे पहुंचा और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
