अनुच्छेद 35ए : पीएम मोदी से मिलेंगी महबूबा

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 12:47 PM (IST)

जम्मू: सीमए महबूबा अनुच्छेद 35ए को लेकर आज पीएम मोदी और केन्द्र के अन्य मंत्रियों से मुलाकात करेंगी। अनुच्छेद 35ए को लेकर जम्मू कश्मीर में विवाद शुरू हो गया है। नैकां ने तो यह भी धमकी दी है कि अगर इसके साथ कोई छेड़छाड़ होती है तो परिणाम बहुत बुरे होंगे। वहीं आज पीएम मोदी से मिलने दिल्ली गई सीएम उन्हें अनुच्छेद से जुड़ी लोगों की भावनाओं के बारे में अवगत करवाएंगी।


अनुच्छेद 35ए को हटाने के लिए आरएसएस द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस बात को लेकर विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार पीडीपी खेमे भी खलबली मची हुई है। सीएम महबूबा आज सुबह नई दिल्ली के रवाना हो गई हैं औश्र वो वहां पीएम मोदी और अन्य केन्द्रिय मंत्रियों से मुलाकात करेंगी। इसके साथ ही वह जम्मू कश्मीर से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करेंगी। गौरतलब है कि बुधवार को सीएम ने नैकां के पैटर्न डा फारूक अब्दुल्ला से भी मुलाकात की और अनुच्छेद 35 ए को सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में उन्हें बताया। अगर राज्य से अनुच्छेद को हटाया जाता है तो राज्य की राजनीति में भूचाल आ सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News