आजाद ख्यालों की दुल्हन को मियां की इस चीज से थी नफरत, देवर की चिकनी सूरत पर आया दिल और फिर...

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 12:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहित दुल्हन को अपने मौलाना पति की दाढ़ी बिल्कुल पसंद नहीं आई। उसने पति पर दाढ़ी काटने का दबाव बनाया लेकिन जब पति ने इनकार कर दिया तो पत्नी अपने ही देवर के साथ भाग गई। बदनामी के डर से पहले तो मौलाना ने खुद और रिश्तेदारों के साथ पत्नी और भाई की तलाश की लेकिन जब उनका कोई पता नहीं चला तो थक-हारकर उसने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दाढ़ी ने तोड़ा 7 महीने का बंधन

लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन इलाके के रहने वाले मौलाना का निकाह सात महीने पहले इंचौली की एक युवती के साथ हुआ था। शादी के बाद दुल्हन को अपने पति की दाढ़ी बिल्कुल अच्छी नहीं लगी। वह लगातार उस पर दाढ़ी काटने का दबाव बनाने लगी। उसका कहना था कि यह निकाह घरवालों ने दबाव में कराया है और अगर उसे साथ रहना है तो पति को अपनी दाढ़ी कटवानी पड़ेगी।

 

यह भी पढ़ें: पिंकी मोगे वाली के घर हुई चोरी, गुरुद्वारे गईं मां और नौकरानी ले उड़ी लाखों के गहने और फिर...

 

पत्नी का देवर से था चक्कर

पत्नी की इस जिद पर मौलाना ने दाढ़ी काटने से साफ इनकार कर दिया और इस बारे में अपनी पत्नी के घरवालों को भी बताया। इसी बीच मौलाना की पत्नी का प्रेम प्रसंग उसके अपने ही देवर के साथ शुरू हो गया। एक दिन जब मौलाना काम से बाहर गया हुआ था तो उसकी पत्नी ने मौके का फायदा उठाया और दो महीने पहले अपने देवर के साथ फरार हो गई। मौलाना ने अब अपनी पत्नी और भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच में पता चला है कि महिला लुधियाना में है।

 

यह भी पढ़ें: Gmail का जादुई फीचर, अब एक क्लिक में लाखों के फालतू मेल्स से मिलेगा छुटकारा, रोज-रोज की किचकिच होगी दूर

 

आजाद ख्यालों की पत्नी को दाढ़ी से थी नफरत

मौलाना पति का कहना है कि उसकी पत्नी शुरू से ही आजाद ख्यालों की थी और उसे उसकी दाढ़ी बिल्कुल पसंद नहीं थी। वह बार-बार दाढ़ी काटने का दबाव बनाती थी क्योंकि उसे दाढ़ी वाले लोग पसंद नहीं थे। इसी बीच वह उसके छोटे भाई के साथ भाग गई।

पुलिस कर रही है तलाश

पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति ने शिकायत पत्र दिया है जिसमें उसने बताया है कि उसकी पत्नी अपने देवर के साथ घर से भाग गई है। दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है और महिला की लोकेशन लुधियाना में मिली है। पुलिस टीम को उनकी बरामदगी के लिए रवाना कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News