महंगी कार, फर्राटेदार English और सूट-बूट वाले 'बाबूजी'! अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में महिलाओं और फंसाते फिर...

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 01:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क। अगर आपके दरवाजे पर भी कोई सूट-बूट पहनकर, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता हुआ और महंगी कार से उतरकर आता है तो सावधान हो जाइए। दिल्ली की गलियों में एक ऐसा शातिर गिरोह सक्रिय है जो अपनी रईसी को ढाल बनाकर मासूम महिलाओं को चूना लगा रहा है। दिल्ली पुलिस की सरोजिनी नगर टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए इस गिरोह के दो शातिर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

'बाबूजी' बनकर आए और गहने ले उड़े

ठगी की यह सनसनीखेज वारदात 17 दिसंबर 2025 को सामने आई जब सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन में एक ई-एफआईआर (e-FIR) दर्ज हुई। आरोपी किसी बड़ी कंपनी के अधिकारी बनकर महिला के घर पहुंचे। उन्होंने महिला को विश्वास दिलाया कि वे एक नई सरकारी या कॉर्पोरेट स्कीम के तहत पुराने गहनों को मुफ्त में पॉलिश कर उसे नए जैसा चमका सकते हैं। जैसे ही महिला ने अपना सोने का पेंडेंट और अंगूठी उन्हें सौंपी ठगों ने उसे पानी या बर्तन लाने के बहाने घर के अंदर भेजा। पलक झपकते ही आरोपी गहने लेकर फरार हो गए।

 

यह भी पढ़ें: वो देश जहां 60 की उम्र में भी महिलाएं दिखती हैं बेहद जवान और बन सकती हैं मां! खूबसूरती ऐसी कि नजर ना हटे

 

हाई-टेक जांच और पुलिस का बिछाया जाल

मामले की गंभीरता को देखते हुए हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए आधुनिक तकनीकों का सहारा लिया। पुलिस ने इलाके के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) की मदद से आरोपियों के चेहरों की पहचान की। आरोपियों की कार के नंबर और लोकेशन को ट्रैक करने के लिए तकनीकी निगरानी रखी गई। आखिरकार 21 दिसंबर 2025 को पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई लक्जरी कार और 10 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।

पॉश इलाकों को बनाते थे निशाना

पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। वे जानबूझकर सूट-बूट और महंगी कार का इस्तेमाल करते थे ताकि सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड्स उन्हें रोकें नहीं। महिलाएं उन्हें पढ़ा-लिखा और सभ्य समझकर आसानी से भरोसा कर लें।

 

यह भी पढ़ें: अच्छी सैलरी और सुकून भरी जिंदगी! ये हैं दुनिया के वो देश जहां काम का बोझ है कम और कमाई है ज्यादा

 

दिल्ली पुलिस की जरूरी सलाह

इस घटना के बाद पुलिस ने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है किसी भी अजनबी को घर में प्रवेश न करने दें चाहे उसका पहनावा कितना भी शानदार क्यों न हो। मुफ्त में गहने चमकाने, लकी ड्रॉ या भारी डिस्काउंट जैसी स्कीमों के झांसे में न आएं। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News