Right time to buy gold: आज फिर सस्ता हुआ 24 K 10 ग्राम Gold, सोना लेने का सही समय?

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 10:57 AM (IST)

नई दिल्ली:  सोमवार (24 नवंबर) सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी फेड द्वारा दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम होने और वैश्विक जियो-पॉलिटिकल तनाव में कमी के बीच निवेशकों का रुझान सतर्क हो गया। डॉलर इंडेक्स की मजबूती ने भी बाजार पर दबाव डाला। MCX पर दिसंबर वायदा सोना लगभग 1,600 रुपये गिरकर 1,22,605 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 1,736 रुपये की कमी के साथ 1,52,415 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

सोने के दाम क्यों गिर रहे हैं?
विशेषज्ञ बताते हैं कि सोने की कीमतों में हालिया गिरावट के पीछे कई कारण हैं:
अमेरिकी फेड की नीतियां: अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़ों ने ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदों को कमजोर कर दिया है। सितंबर में नॉन-एग्री कर्मचारियों की संख्या में 1,19,000 की वृद्धि हुई, जो अनुमानित 50,000 से दोगुना से भी अधिक है।
डॉलर की मजबूती: रोजगार वृद्धि के आंकड़ों के बाद डॉलर छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा।
जियो-पॉलिटिकल तनाव में कमी: रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी पहल और शांति की दिशा में सकारात्मक प्रगति ने निवेशकों को सुरक्षित विकल्पों की ओर खींचा।

आज के दाम और ट्रेंड
सोना सोमवार सुबह 1,22,743 रुपए पर खुला, जबकि शुक्रवार को यह 1,24,191 रुपए पर बंद हुआ था। 13 नवंबर से अब तक सोने की कीमत में कुल 4,146 रुपए की गिरावट देखी गई है।
चांदी ने भी उतार-चढ़ाव का रुख दिखाया। सोमवार सुबह यह 1,53,313 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी, जबकि शुक्रवार को यह 1,54,151 रुपए पर बंद हुई थी।

निवेशकों के लिए क्या संकेत?
विशेषज्ञ फिलहाल सोने में निवेश के लिए सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। सेबी-रजिस्टर्ड विशेषज्ञ अनुज गुप्ता का कहना है कि एमसीएक्स पर सोना 1,18,000 रुपए तक गिर सकता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह 3,900 डॉलर तक पहुँच सकता है। इस कारण, अभी सोना खरीदना सही समय नहीं माना जा रहा। वहीं, चांदी निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प बन सकती है। पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन ने बताया कि इस सप्ताह डॉलर इंडेक्स और रूस-यूक्रेन शांति समझौते पर बैठक के चलते सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। विशेषज्ञ 1,51,500–1,53,000 रुपए के स्तर पर चांदी खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इस दौरान स्टॉप लॉस 1,50,000 रुपए और ऊपर की सीमा 1,55,500–1,57,000 रुपए रखी जा सकती है।

वर्तमान परिस्थितियों में सोने और चांदी दोनों में अस्थिरता बनी हुई है। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे फेड की नीति, डॉलर इंडेक्स और वैश्विक घटनाओं पर नजर रखें। फिलहाल सोने में तेजी कम है और कुछ विशेषज्ञ इसे वर्तमान में निवेश के लिए अनुकूल समय नहीं मान रहे, जबकि चांदी में अवसर देख रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News