MCX Gold Price Drop: डॉलर मजबूत होने से सोना फिर हुआ सस्ता, 10 Gram 24K Gold का जानें रेट
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 11:56 AM (IST)
नई दिल्ली: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली। घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव लाल निशान पर खुला। MCX पर सोने का वायदा 1,23,126 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करते हुए 435 रुपए की कमी के साथ नजर आया। डॉलर में तेजी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख के चलते सोने की मांग में कमी आई है। डॉलर इंडेक्स में 0.14 प्रतिशत की बढ़त ने अन्य मुद्राओं के लिए सोने को महंगा बना दिया, जिससे खरीदारों की रुचि घट गई और कीमतें नीचे आ गईं।
चांदी भी पीछे नहीं रही
सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। MCX पर चांदी का भाव 1,55,170 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करते हुए 848 रुपये लुढ़क गया। यह गिरावट भी वैश्विक बाजारों में डॉलर की मजबूती और निवेशकों की कम रुचि से जुड़ी बताई जा रही है।
वैश्विक बाजार में स्थिति
वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में दबाव रहा। comex पर सोने की कीमत 4,083.60 डॉलर प्रति औंस पर आई, जो 0.26 प्रतिशत या 10.60 डॉलर की गिरावट दर्शाती है। gold spot में भी हल्की कमी देखी गई और यह 4,083.11 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
इसके विपरीत, चांदी का वैश्विक भाव सोमवार को बढ़त के साथ नजर आया। comex पर सिल्वर 50.76 डॉलर प्रति औंस पर 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ ट्रेड कर रही थी, जबकि सिल्वर स्पॉट 50.99 डॉलर प्रति औंस पर 0.41 डॉलर की बढ़त दिखा रहा था। विशेषज्ञों का मानना है कि डॉलर की मजबूती और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं की वजह से निवेशकों का रुख बदल सकता है। सोने और चांदी में अल्पकालिक उतार-चढ़ाव आम हैं, इसलिए निवेशक बाजार की स्थितियों पर ध्यान देते हुए ही कदम उठाएं।
