MCX gold price: सोना फिर हुआ महंगा, 10 ग्राम gold की नई कीमत आई सामने, चांदी ने भी मारी छलांग

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 09:18 AM (IST)

बिजनेस डेस्क:  सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार (MCX) में शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों के भाव में उछाल दर्ज किया गया। सोना एक्सचेंज MCX पर ₹122,330 पर कारोबार कर रहा है, जो 1.05% यानी लगभग ₹1,300 की बढ़त दर्शा रहा है। वहीं चांदी के दाम भी ₹2,700 प्रति किलोग्राम बढ़कर ₹150,440 के स्तर पर पहुंच गए हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती मांग की वजह से सोने के दामों में तेजी जारी है। साथ ही, निवेशकों की सुरक्षित निवेश (Safe Haven) की ओर झुकाव भी इस उछाल का एक बड़ा कारण है।

त्योहारी सीजन और शादी-ब्याह के चलते खुदरा बाजारों में भी सोने की मांग बढ़ी है, जिससे स्थानीय कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। वहीं चांदी की कीमतों में उछाल औद्योगिक मांग में सुधार का संकेत दे रही है।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी डॉलर में गिरावट, शेयर बाजारों में एआई-आधारित अस्थिरता, और अमेरिकी सरकार के लंबे शटडाउन ने सोने को एक बार फिर “सुरक्षित निवेश” के रूप में मजबूती दी है। डॉलर इंडेक्स में आई 0.08% की गिरावट ने इस तेजी को और बल दिया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी का कहना है कि अब बाजार की निगाहें अगले सप्ताह होने वाले फेडरल रिजर्व अधिकारियों के भाषणों और भारत व अमेरिका के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आंकड़ों पर टिकी हैं। उनका मानना है कि मौजूदा आर्थिक अनिश्चितता और अमेरिकी वित्तीय संकट की वजह से आने वाले दिनों में सोना और चांदी दोनों में और मजबूती देखने को मिल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News