24-22-18-Carat Gold Rate: सोने‑चांदी के भाव में फिर आई गिरावट: Tanishq, Kalyan ज्वैलरी ब्रांडों में 24 K, 22 K, 18 K सोने के रेट्स देखें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 10:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  सोने की कीमतों में बुधवार को कमजोरी देखने को मिली है। गुड रिटर्न्स की रिपोर्ट के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 980 रुपये कम होकर ₹1,21,480 प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 22 कैरेट सोना 900 रुपये की गिरावट के साथ ₹1,11,350 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 730 रुपये घटकर ₹91,110 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी कमी दर्ज की गई है। चांदी का भाव 500 रुपये घटकर ₹1,50,500 प्रति किलोग्राम हो गया है।

वायदा बाजार में हाल
MCX पर मंगलवार को सोने का वायदा भाव हल्की गिरावट के साथ ₹1,19,749 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी का वायदा भाव मामूली बढ़त के साथ ₹1,45,540 प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। हालांकि, आज बुधवार को गुरु नानक जयंती के कारण सुबह का सत्र बंद रहेगा। शाम के सत्र में ही ट्रेडिंग चालू होगी।

ज्वैलर्स में सोने के रेट 
Tanishq में बुधवार को 24 कैरेट सोने का रेट ₹1,22,890, 22 कैरेट ₹1,12,650 और 18 कैरेट ₹92,170 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
Malabar Gold and Diamonds में 22 कैरेट सोने का भाव ₹1,11,350, 18 कैरेट ₹91,100 और 14 कैरेट ₹70,860 प्रति 10 ग्राम है।
Kalyan Jewelers में 22 कैरेट सोना ₹1,12,250 प्रति 10 ग्राम में उपलब्ध है।
Joyalukkas में 24 कैरेट सोना ₹1,21,470, 22 कैरेट ₹1,11,350 और 18 कैरेट ₹91,100 प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है।

निवेशकों के लिए टिप
सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच, निवेशकों को वायदा बाजार के रुझान और त्योहारों के मौके पर मांग में बदलाव पर ध्यान देना चाहिए। आज का ट्रेडिंग सत्र केवल शाम में खुलने के कारण, निवेशक सुबह के भाव की तुलना में शाम के रेट को ध्यान में रखकर ही फैसले लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News