Mohammed Shami पर फिर से भड़के मौलाना शहाबुद्दीन, बोले- ''खुदा से डरें, जो रोजे छूट गए उन्हें पूरा करें''

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 02:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  यूपी के बरेली निवासी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बीते दिनों इंडियन क्रिकेटर मोहमम्द शम्मी के रोज़े के दौरान पानी पीने पर नाराज़गी जताई थी। उन्होंने शमी को हिदायत देते हुए कहा, "शमी को इस्लाम के नियमों का पालन करना चाहिए। वह क्रिकेट और अन्य खेल भी खेल सकते हैं, लेकिन जो जिम्मेदारियां अल्लाह ने हमें दी हैं, उन्हें भी निभाना जरूरी है। शमी को यह समझना चाहिए और अपने गुनाहों के लिए अल्लाह से माफी मांगनी चाहिए।"

इंडियन क्रिकेट टीम के बीते दिन Champions Trophy जीतने के बाद एक बार फिर से मौलाना शहाबुद्दीन रजवी मोहमम्द शमी पर भड़क उठे हैं। उन्होंने एक बार फिर से क्रिकेटर को नसीहत दी है। मौलाना ने कहा कि शमी को उन रोज़ों को पूरा करना चाहिए, जो खेल के दौरान रह गए हैं। उनको आगे रखा जाए और इस्लाम के उसूल और नियमों का पालन किया जाए।  

PunjabKesari

मौलाना ने कहा-

All India Muslim Jamaat के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि टीम की इस सफलता पर मुझे खुशी हुई है। टीम के कैप्टन और दूसरे खिलाड़ियों को उनकी इस कामयाबी पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। उन्होंने भारत का झंडा पूरी दुनिया में बुलंद कर दिया। 

PunjabKesari

रमज़ान के बाद भी रख सकते हैं रोज़े-

मौलाना ने कहा कि मोहम्मद शमी, जिन्होंने रमजान में रोजे नहीं रखे, वे इन्हें रमजान के बाद रख सकते हैं। मौलाना ने शमी से यह भी कहा कि जब वे घर लौटें, तो अपने परिवार को समझाएं कि शरीयत का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए और उसके नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को शरीयत के नियमों पर अमल करना चाहिए और खुदा और रसूल से डरना चाहिए, क्योंकि एक दिन कयामत का सामना करना पड़ेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News