TRAI के आदेश से Airtel ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी, खत्म हुई रोज-रोज की टेंशन

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 09:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने करोड़ों यूज़र्स को बड़ी राहत दी है। अब ऐसे यूज़र्स जिन्हें इंटरनेट की जरूरत नहीं लेकिन कॉलिंग और SMS की सुविधा चाहिए, उनके लिए Airtel ने एक किफायती और लंबी वैधता वाला प्लान लॉन्च किया है।
TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के निर्देश के बाद कंपनी ने बिना इंटरनेट डेटा वाला सस्ता प्लान पेश किया है जो पूरे 365 दिन यानी 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है।

सिर्फ ₹1849 में सालभर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS

Airtel का नया ₹1849 वाला प्रीपेड प्लान उन यूज़र्स के लिए बेस्ट है जो मोबाइल का इस्तेमाल केवल कॉल और मैसेज के लिए करते हैं। इस प्लान में:

  • 365 दिन की वैलिडिटी

  • किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग

  • 3600 फ्री SMS

  • कोई डेटा बेनिफिट नहीं, इसलिए यह केवल वॉइस और SMS यूज़र्स के लिए परफेक्ट है।

अगर आपके फोन का इस्तेमाल वीडियो कॉल, यूट्यूब या गेमिंग के लिए नहीं होता, तो यह प्लान आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा।

इंटरनेट चाहिए तो Airtel का ₹2249 प्लान है बेस्ट

कुछ यूज़र्स ऐसे होते हैं जो इंटरनेट का बहुत कम उपयोग करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें कभी-कभी ज़रूरत पड़ती है। ऐसे ग्राहकों के लिए Airtel ने एक और विकल्प पेश किया है – ₹2249 वाला प्लान।

इस प्लान में मिलती हैं ये सुविधाएं:

  • 365 दिन की वैधता

  • अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग

  • 30GB हाई-स्पीड डेटा पूरे साल के लिए

  • 3600 SMS की सुविधा

यह प्लान उन लोगों के लिए एकदम सही है जो सामान्य इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं जैसे व्हाट्सएप मैसेज, ईमेल या छोटे मोटे सर्च।

TRAI के निर्देश ने बदली तस्वीर

पिछले साल Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम काफी बढ़ा दिए थे। इससे ग्राहकों में नाराज़गी फैल गई थी। इसी वजह से TRAI ने कंपनियों को निर्देश दिया था कि वे कम कीमत में बिना डेटा वाले प्लान पेश करें ताकि उन ग्राहकों को राहत मिल सके जो केवल कॉलिंग करना चाहते हैं।

Airtel ने TRAI के इस आदेश का पालन करते हुए ये दोनों प्लान पेश किए हैं। इससे अब करोड़ों ग्राहकों को न सिर्फ राहत मिली है बल्कि हर साल बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट भी खत्म हो गई है।

Airtel यूज़र्स की संख्या और रिचार्ज विकल्प

Airtel भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जिसके पास करीब 38 करोड़ यूज़र्स हैं। कंपनी हर वर्ग के ग्राहकों के लिए प्लान्स ऑफर करती है – चाहे वो स्टूडेंट हों, सीनियर सिटीजन हों या फिर प्रोफेशनल्स। अगर आप लंबे समय तक रिचार्ज की टेंशन से बचना चाहते हैं और इंटरनेट का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करते तो Airtel का ₹1849 वाला प्लान आपकी जरूरतों के लिए एकदम सटीक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News