कनाडा में सिखों के खिलाफ झूठ पर भड़के मनिंदर गिल, बोले- "बर्दाश्त नहीं होगा!"
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 11:46 AM (IST)

International Desk: कनाडा में रेडियो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनिंदर सिंह गिल ने कनाडा में सिख उम्मीदवारों के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे झूठे प्रचार को लेकर कड़ी नाराज़गी जताई है। उन्होंने इसे “सुनियोजित साजिश” बताते हुए कहा कि कुछ लोग सिख समुदाय की बढ़ती राजनीतिक भागीदारी को पचा नहीं पा रहे हैं। गिल ने कहा कि पंजाबी, खासकर सिख समुदाय पिछले 125 वर्षों से कनाडा की तरक्की में योगदान दे रहा है । उन्होंने याद दिलाया कि 19वीं सदी के अंत में महारानी के अनुरोध पर सिख सैनिकों को कनाडा भेजा गया था। भेदभाव और संघर्ष झेलते हुए सिखों ने मेहनत, ईमानदारी और लगन से कनाडा में अपनी मजबूत पहचान बनाई है।
मनिंदर सिंह गिल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग सिखों को "खालिस्तानी" कहकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें मुख्यधारा की राजनीति से दूर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि यह मानसिकता बेहद संकीर्ण और विभाजनकारी है जिसे हर समझदार नागरिक को नकार देना चाहिए। गिल ने अमेरिका स्थित सतलुज टीवी के सुरिंदर सिंह पर सीधा हमला करते हुए उन्हें “नकली खालिस्तानी” बताया। उन्होंने कहा कि सुरिंदर सिंह जैसे लोग सिख उम्मीदवार सुख पंधेर का विरोध कर रहे हैं और मीडिया के नाम पर अपना छिपा एजेंडा चला रहे हैं। गिल ने ऐसे लोगों की तुलना “ भौंकने वालों” से की जो समाज में जहर घोलते हैं ।
गिल ने कहा कि कनाडाई पंजाबी और भारतीय समुदाय इस तरह की नफरत भरी राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगा । उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस प्रकार के झूठे प्रचार से भ्रमित न हों और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ।उन्होंने मुस्लिम समुदाय की भी सराहना की और कहा कि इस चुनाव में उनका धर्मनिरपेक्ष रुख एक मिसाल है । गिल ने अंत में कहा कि पंजाबियों की सफलता मेहनत और ईमानदारी का नतीजा है**, और यह कुछ लोगों को शायद हजम नहीं हो रहा।