बिहार चुनाव से पहले RJD को लगा तगड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने कोर्ट में खुद को किया सरेंडर

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 09:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार की सियासत में उस वक्त हलचल मच गई जब राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने अपने भाई और सहयोगियों के साथ दानापुर कोर्टमें सरेंडर कर दिया। ये घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है जब राज्य में चुनावी हलचल तेज़ हो चुकी है और RJD के लिए यह एक बड़ा सियासी झटका माना जा रहा है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, पटना के एक बड़े बिल्डर ने विधायक रीतलाल यादव पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। इस केस में रीतलाल यादव का नाम आने के बाद पटना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की और उनके कई ठिकानों पर छापेमारीकी।

छापेमारी के बाद भी नहीं मिले विधायक

पुलिस ने दानापुर और आसपास के इलाकों में लगातार रेड डाली लेकिन रीतलाल यादव और उनके भाई का कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच भाजपा ने सोशल मीडिया पर उन्हें "फरार विधायक" तक कह डाला। बुधवार को अचानक जब विधायक रीतलाल यादव, उनके भाई और सहयोगी चिक्कू यादव, पिंकू यादव और श्रवण यादव ने कोर्ट में सरेंडर किया तो कोर्ट परिसर में भारी भीड़ जुट गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई और कोर्ट के बाहर समर्थकों की भीड़ भी नजर आई।

पुलिस की जांच जारी, आरजेडी में मचा सन्नाटा

इस घटनाक्रम के बाद RJD की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन सियासी गलियारों में इसे चुनाव से ठीक पहले पार्टी की छवि पर पड़ा गहरा दाग माना जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पूरी गंभीरता से जारी है और सभी एंगल्स पर काम किया जा रहा है।

विधायक के खिलाफ पहले भी रहे हैं आरोप

रीतलाल यादव का नाम पहले भी कई आपराधिक मामलों से जुड़ा रहा है। हालांकि, राजनीतिक पकड़ के चलते वो हमेशा बचते रहे। लेकिन इस बार मामला ज्यादा गंभीर है क्योंकि इसमें सीधा रंगदारी और जानलेवा धमकी जैसे संगीन आरोप हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News