Maharashtra: पिंपरी-चिंचवाड़ में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, 3 दुकानें जलकर खाक
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 09:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड़ शहर में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लगने से तीन दुकानें जलकर खाक हो गई वहीं इस आग से लाखों का नुकसान हो गया। यह हादसा कुदलवाड़ी इलाके में हुआ जहां देर रात आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार आग में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
यह भी पढ़ें: Plane Crash in Philippines: फिलीपींस में अमेरिकी सेना का विमान क्रैश, 4 लोगों की मौत
दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और कुछ घंटों के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग ने बताया कि एक दुकान से आग फैलकर बाकी दो दुकानों तक पहुंच गई जिससे पूरी घटना और भी गंभीर हो गई।
इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इस आग से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने की असल वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Delhi के कई स्कूलों को फिर आया बम की धमकी भरा कॉल, प्रशासन Alert पर