राहुल ही क्यों?, संसद में कई नेताओं को सोते हुए पकड़ चुका है कैमरा

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2016 - 07:39 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की राजनीतिक योग्यताओं तथा क्षमताओं पर हमेशा की शक किया जाता है और मीडिया अक्सर उनकी कोई भी चूक को उजागर करने में कभी असफल नहीं होता। संसद में राहुल गांधी की झपकियों पर भी कई कमैंट्स किए जाते हैं। ट्विटर पर कमैंट्स की झड़ी लग जाती है। मगर सवाल यह है कि आखिर राहुल ही क्यों हर बार निशाना बनते हैं? ट्विटर पर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, वित्त मंत्री अरुण जेतली, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा वीरभद्र सिंह के झपकियां लेने के चित्र भी प्रकाशित कर डाले।
 

संसद में ये नेता लोग भी सांसदों के भाषण करने के दौरान सोते हुए नजर आते हैं। स्मृति ईरानी का उक्त चित्र मई, 2016 का है जब वह बजट सत्र के दौरान सोती हुई पाई गईं, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चित्र जोकि नवम्बर, 2015 का है, सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था। वहीं सरकार ने इसके बचाव में कहा था कि मोदी सो नहीं रहे थे बल्कि वह तो कुछ पल के लिए अपना सिर झुकाए हुए थे।

               Twitter पर लोगों ने कसीं फब्तियां
-‘संसद भवन नेता लोगों का रैस्ट हाऊस बन गया है, जोकि करदाताओं के पैसों से बना है।’
‘स्लीपिंग ब्यूटी स्मृति ईरानी’
-‘जब प्रधानमंत्री मोदी नींद से जागे तो उन्होंने झटपट यह कहा क्या हमने धरती पर लैंड कर लिया।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News