15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 2 करोड़ से ज्यादा किशोरों का पूर्ण कोविड टीकाकरण: स्वास्थ्य मंत्री

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को बताया कि देश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 2 करोड़ से ज्यादा किशोरों का पूर्ण कोविड टीकाकरण हो गया है। मंडाविया ने ट्वीट किया है कि युवा भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को अगले स्तर पर ले जा रहा है! 15 से 18 साल आयु वर्ग के दो करोड़ से ज्यादा किशोरों का पूर्ण कोविड टीकाकरण हुआ।
 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 15 से 18 साल आयुवर्ग के 70 फीसदी से ज्यादा लाभार्थियों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी गई है। भारत के महापंजीयक (आरजीआई) के अनुसार, अनुमान है कि 2021-22 में 15 से 18 साल आयुवर्ग की आबादी करीब 7.4 करोड़ है। देश में इस आयुवर्ग के लिए कोविड रोधी टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News