दिल्ली: मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपना इस्तीफा लिया वापस, बताई ये वजह

punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 06:11 PM (IST)

पंजाब डेस्क: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) छोड़कर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष पद से दिए गये अपने इस्तीफे को वापस ले लिया है। सिरसा ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा,‘‘ डीएसजीएमसी के गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूलों (जीएचपीएस) के शिक्षकों के वेतन, कॉलेजों के अलावा कई मामले अटके हुए हैं।

एक दिसंबर को मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन आज तक वह स्वीकार नहीं हुआ, जिसकी वजह से कमेटी का प्रबंध सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है, इसलिए जब तक नयी कमेटी नहीं बन जाती या डीएसजीएमसी जनरल हाउस बुला कर मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं कर लेती, तब तक मैं कमेटी का सारा कार्यभार पहले की तरह संभालूंगा। प्रबंधकों को जहां मेरी जरूरत होगी, मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा। मैंने इस्तीफा वापस लेने की जानकारी बैंकों, डीएसजीएमसी और अन्य सभी संबंधित प्रबंधकों को दे दी है। ''

भाजपा नेता ने कहा,‘‘ डीएसजीएमसी के सदस्यों ने आज बैठक की थी। सभी का यह मत था कि मैं इतने लंबे समय से कमेटी की सेवा करता रहा, लेकिन आज जो समस्याएं आ रहीं हैं, मेरा फर्ज बनता है कि मैं उनका साथ दूं, इसलिए मैं उनके साथ खड़ा हूं। मैंने डीएसजीएमसी की इतने साल सेवा निभाई है और मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से समिति का कोई नुकसान हो, लेकिन मैं फिर यह स्पष्ट कर देता हूं कि न तो मेरा डीएसजीएमसी के प्रबंधकों से कोई संबंध है और न कभी होगा। मैं केवल इसलिए यहां रहूंगा कि अगले 20-25 दिनों तक काम सुचारू रूप से चल सके।''

 




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News