छोटी से उम्र लेकिन दिमाग न्यूटन जैसा, 12 साल का ये बच्चा देगा 10वीं बोर्ड की परीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 03:30 PM (IST)

इम्फाल: मणिपुर में 12 वर्षीय बच्चा 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाला सबसे युवा छात्र बनने जा रहा है। एक अधिकारी ने यहां बताया कि आइजक पॉललुंगमुआन चुराचांदपुर जिले के माउंट ओलिव स्कूल का छात्र है और 2020 में वह हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (एचएसएलसी) की परीक्षा देगा। डिपार्टमेंट ऑफ क्लीनिकल साइकोलॉजी, रिम्स (इंफाल) द्वारा किए गए परीक्षणों के मुताबिक उनका आईक्यू लेवल 141 है जो कि महान वैज्ञानिक आइजेक न्यूटन जैसा है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए सरकार की अनुमति हासिल करने के लिए उसे मनोवैज्ञानिक परीक्षा भी पास करनी होगी। मणिपुर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव चिथुंग मेरी थॉमस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा देने के लिए मौजूदा नियम के अनुसार किसी विद्यार्थी की उम्र कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए। लेकिन पॉललुंगमुआन के मामले में इसमें छूट दी गई है क्योंकि यह एक विशेष मामला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News