Manipur: हिंसा के खतरे के कारण मणिपुर में 31 अक्टूबर तक इंटरनेट बैन

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2023 - 10:24 PM (IST)

इंफालः मणिपुर सरकार ने मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध को अगले पांच दिन के लिए 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हालांकि, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक हफ्ते पहले कहा था कि सरकार अगले कुछ दिनों में प्रतिबंध वापस ले लेगी। 

सरकार की एक अधिसूचना के अनुसार, ‘‘इस आशंका के बाद प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है कि कुछ असामाजिक तत्व जनता की भावनाओं को भड़काने वाली तस्वीरें, नफरत भरे भाषण और नफरत भरे वीडियो प्रसारित करने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसका कानून और व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर असर हो सकता है।'' 

आयुक्त (गृह) टी रणजीत सिंह द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 25 अक्टूबर के पत्र के माध्यम से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने बताया था कि अभी भी सुरक्षा बलों के साथ जनता के टकराव, निर्वाचित सदस्यों और थानों के सामने विरोध प्रदर्शन जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। 

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहें फैलाकर राष्ट्र-विरोधी और समाज-विरोधी लोगों के मंसूबों और गतिविधियों को विफल करने, शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने तथा जानमाल की हानि को रोकने के लिए, जनहित में कानून और व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पर्याप्त उपाय करना आवश्यक हो गया है।'' 

तीन मई को हिंसा भड़कने के बाद राज्य में मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, इसे 23 सितंबर को बहाल कर दिया गया था, लेकिन चार दिन बाद 26 सितंबर को दो लापता युवाओं के शवों की तस्वीरें सामने आने के बाद सुरक्षा बलों के साथ छात्रों की झड़प के मद्देनजर फिर से प्रतिबंध लगा दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News