CCTV में कैद दिल दहला देने वाली घटना: ऑटो के नीचे आई मां तो बेटी ने पलट दिया भारी भरकम वाहन

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्ली: मंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। राजरत्नपुर की निवासी चेतना (35) अपनी बेटी को ट्यूशन से लेने के बाद सड़क पार कर रही थी, जब किन्निगोली की ओर तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ऑटो-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया और चेतना इसके नीचे फंस गई।

घटना के तुरंत बाद, चेतना की बेटी और आसपास खड़े लोगों ने त्वरित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बिना किसी देरी के पलटे हुए ऑटो को उठाने और घायल महिला को बचाने के लिए मिलकर प्रयास किया। इस चमत्कारी बचाव के कारण चेतना को ऑटो के नीचे से बाहर निकाला गया।

चेतना को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं, ऑटो चालक और अन्य यात्री को मामूली चोटें आईं। इस घटना ने त्वरित और सामूहिक प्रयास के महत्व को उजागर किया, जिसने एक जीवन को संकट से बचाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News