Gold Rate में आई भारी गिरावट, जानिए क्रिसमस तक सोने-चांदी की कीमतें बढ़ेंगी या घटेंगी?

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 11:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सोने की कीमतों में हाल के दिनों में हल्की गिरावट देखने को मिली है। MCX पर सोना अपने रिकॉर्ड हाई 1,35,199 रुपये प्रति 10 ग्राम से करीब 1,000 रुपये नीचे फिसलकर 1,34,206 रुपये पर बंद हुआ। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सोने की कीमतों में यह गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि शुक्रवार को सोने में मामूली सुधार भी देखा गया, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है।

क्यों आई कीमतों में गिरावट?
विशेषज्ञों के मुताबिक, हफ्ते के अंत में शॉर्ट सेलर्स द्वारा मुनाफावसूली की जाती है, जिससे सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। इसी वजह से हालिया गिरावट के बाद हल्की तेजी आई।


क्रिसमस वाले हफ्ते में क्या रहेगा रुझान?
पिछले एक हफ्ते से MCX पर सोना 1,33,400 से 1,35,300 रुपये की रेंज में कारोबार कर रहा है। यह एक अहम रेजिस्टेंस जोन के करीब है। कमजोर रुपये और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण सेफ-हेवन डिमांड बढ़ सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में सोना 1,37,000 से 1,40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकता है।


चांदी भी ऊंचे स्तर पर
चांदी की कीमतें भी फिलहाल अपने लाइफटाइम हाई के आसपास बनी हुई हैं। MCX पर चांदी करीब 2,08,437 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है। हालांकि शॉर्ट टर्म में थोड़ी स्थिरता दिख रही है, लेकिन मजबूत इंडस्ट्रियल डिमांड और सप्लाई की कमी के कारण कीमतों में आगे और तेजी की संभावना बनी हुई है। चांदी 2,10,000 से 2,15,000 रुपये प्रति किलो के दायरे में रह सकती है।


आज क्या होगा सोने-चांदी का हाल?
रुपये में मजबूती आने से निवेशकों का रुझान शेयर बाजार की ओर भी जा सकता है। 21 दिसंबर को सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता देखी गई है। आने वाले दिनों में वैश्विक संकेत और डॉलर-रुपया चाल कीमतों की दिशा तय करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News