शाहरुख़ खान को जान से मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 10:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी एक व्यक्ति को मंगलवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम फैजल खान है, जिसने शाहरुख खान से 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी। फैजल खान ने पहले यह दावा किया था कि वह 14 नवंबर को मुंबई आकर बांद्रा पुलिस को अपना बयान देगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जिससे वह परेशान था। इस स्थिति को देखते हुए उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा, जिसमें अपनी सुरक्षा की चिंता जताते हुए वर्चुअली (ऑनलाइन) अपना बयान दर्ज कराने का अनुरोध किया। 

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पाया कि शाहरुख खान को धमकी देने वाला फोन कॉल एक ऐसे नंबर से आया था, जिसका मालिक फैजल खान था। इसके बाद पुलिस ने फैजल की लोकेशन ट्रैक की और उसे रायपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में यह भी सामने आया है कि यह धमकी उसी समय आई थी जब बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी एक जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा दी गई थी। पिछले हफ्ते बांद्रा पुलिस स्टेशन को भी इसी तरह का धमकी भरा संदेश मिला था, जिसके बाद जबरन वसूली (रैकेट) का मामला दर्ज किया गया था। 

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शाहरुख खान को धमकी देने वाला कॉल फैजल खान के फोन से आया था। हालांकि, फैजल ने पुलिस को यह बताया कि नवंबर के पहले हफ्ते में उसका फोन खो गया था और उसने इसके बारे में शिकायत भी दर्ज कराई थी। फिलहाल, मुंबई पुलिस ने फैजल खान को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद शाहरुख खान के प्रशंसकों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, हालांकि पुलिस ने यह भरोसा दिलाया है कि अभिनेता की सुरक्षा कड़ी की जाएगी और ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News