''नशे की हालत में करता था दुष्कर्म, जबरन खिलाता था मांस, न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर...'', लखनऊ से सामने आया चौंकाने वाला मामला
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 12:58 PM (IST)

नेशनड डेस्क : उत्तर प्रदेश के लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी पारुल कश्यप ने मोहम्मद नाज़िल और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पारुल का कहना है कि हाईस्कूल के समय नाज़िल से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद से ही उसका शोषण शुरू हो गया। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि नाज़िल और उसके परिवार ने उसके साथ कई बार जबरदस्ती की, मारपीट की और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला।
गला घोंटने की कोशिश और धमकियां
पारुल ने बताया कि 4 अप्रैल 2025 की सुबह नाज़िल ने उसका गला दबाने की कोशिश की थी। यह पहली बार नहीं था, जब उसने उस पर हमला किया हो। वह पहले भी उसे धमकी दे चुका था कि अगर उसने विरोध किया या किसी को बताया तो पूरे परिवार को जान से मार देगा।
शराब और कोरेक्स पिलाकर करता था दुष्कर्म
शिकायत में पारुल ने बताया कि नाज़िल उसे और उसकी नाबालिग बेटी ट्विंकल को शराब और कोरेक्स पिलाता था। नशे की हालत में वह उसके साथ बलात्कार करता था। साथ ही उसने यह भी आरोप लगाया कि वह उसकी बेटी के साथ भी गलत हरकतें करता था।
जबरन धर्मांतरण और निकाह का दबाव
पारुल के अनुसार, नाज़िल और उसके परिवार ने उसे इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया। उसे नमाज़ पढ़ने और मांस खाने के लिए कहा गया। विरोध करने पर उसे अगवा कर घर में कैद कर दिया गया। डर और सामाजिक दबाव के चलते पारुल ने 18 अगस्त 2020 को नटुवा में नाज़िल से निकाह कर लिया। यह निकाह भी तब हुआ, जब नाज़िल ने उसकी न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
शादी के बाद भी जारी रहा उत्पीड़न
पारुल का आरोप है कि शादी के बाद भी नाज़िल का व्यवहार नहीं बदला। वह घर में अपने दोस्तों के साथ कॉल गर्ल्स लाता था और पारुल के साथ मारपीट करता था। इतना ही नहीं, उसके भाई आदिल और कादिर पर भी जबरदस्ती करने की कोशिश का आरोप है।
कमाई का विरोध और बेरोजगारी
पारुल ने बताया कि 21 जनवरी 2022 को उसकी बेटी ट्विंकल का जन्म हुआ। परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए जब पारुल ने नौकरी शुरू की, तो नाज़िल ने उसका विरोध किया और खुद काम नहीं करता था। 14 जुलाई 2024 की रात को उसने पारुल की गर्दन दबा दी और वॉकर से पीटा, जिससे वह बेहोश हो गई।
प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
अब पारुल ने प्रशासन से अपील की है कि नाज़िल, उसके भाई कादिर, आदिल और रिश्तेदार मोहम्मद सलीम गाज़ी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। पारुल ने अपनी शिकायत के साथ मेडिकल रिपोर्ट और तस्वीरें भी सबूत के रूप में पेश की हैं।