ट्रेन हादसे में मरा शख्स हुआ जिंदा, 11 साल से मृत बताकर बहन कर रही थी रेलवे की नौकरी
punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 03:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में 2010 में हुये जनेश्वरी रेल हादसे में मृत एक व्यक्ति कथित रूप से जीवित मिला है । उसके परिजनों ने दावा किया था कि वह मर चुका है और उसके एवज में उन्हें नौकरी एवं मुआवजा भी मिला था । रेलवे के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वाले व्यक्ति की बहन एवं उनके पिता को मामले में पूछताछ के लिये बुलाया गया है । व्यक्ति की हादसे में कथित मौत के बाद उसकी बहन को नौकरी मिली थी ।
महामारी में भी लोगों की सहायता करने को तैयार नहीं सरकार, यह क्रूरता है: राहुल गांधी
गौरतलब है कि मई 2010 में हावड़ा-मुंबई जनेश्वरी एक्सप्रेस की प्रदेश के झाड़ग्राम के सरडीहा में सामने से आ रही मालगाड़ी से टक्कर हो गयी थी जिसके बाद एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गये थे और इस हादसे में कम से कम 148 यात्रियों की मौत हो गयी थी । यह भी आरोप लगा था कि रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाए जाने के कारण यह दुर्घटना हुयी है क्योंकि इलाका उस वक्त माओवादी हिंसा की चपेट में था ।
योग को समझना होगा अब और आसान, भारत ने दुनिया को दिया M-Yoga APP का तोहफा
दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के एक व्यक्ति ने दावा किया कि उनका बेटा इस हादसे में मारा गया है और डीएनए नमूने के माध्यम से उन्होंने शव की पहचान की थी । उन्होंने बताया कि हादसे के बाद रेलवे ने घोषणा की कि मरने वाले के परिजनों को आर्थिक मुआवजे के अलावा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी मिलेगी ।
योग करें स्वस्थ रहें: महामारी भी कम नहीं कर सकी उत्साह, योग दिवस पर देश का जोश हाई
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति की बहन पूर्वी रेलवे के सियालदह मंडल के सिग्नलिंग विभाग में काम कर रही है । दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह शिकायत मिली कि वह व्यक्ति जीवित है जिसके बाद रेलवे के सतर्कता विभाग ने जांच की और आरोप में उन्हें कुछ पुख्ता तथ्य मिले। इसके बाद मामले की जांच सीबीआई के हवाले कर दिया गया ।