पंचायत चुनावः ममता बनर्जी कल कूचबिहार से शुरू करेंगी प्रचार अभियान, भाजपा ने कसा तंज

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 09:18 PM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में आगामी पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को कूच बिहार से अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगी। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने यहां बताया कि पार्टी सुप्रीमो बनर्जी रविवार दोपहर उत्तर बंगाल के कूच बिहार पहुंचीं, जहां वह सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगी और पंचायत चुनाव के लिये अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगी। राज्य में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि इस ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे को लेकर चिंता ने तृणमूल सुप्रीमो को अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए बाध्य किया है। राज्य में पंचायत चुनाव में प्रचार करने के ममता बनर्जी के निर्णय पर सवाल उठाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रचार करना उनके (ममता के) राजनीतिक कद के अनुरूप नहीं है।

घोष ने कहा, ‘‘जब उनकी पार्टी के नेता दावा करते हैं कि वह प्रधानमंत्री पद की संभावित उम्मीदवार हैं, तो यह आशा की जाती है कि वह लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में प्रचार करेंगी, लेकिन ऐसा लगता है कि वह इस चुनाव (पंचायत चुनाव) के नतीजे को लेकर चिंतित हैं।''

घोष के दावे को खारिज करते हुए तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय ने कहा कि बनर्जी ऐसी मुख्यमंत्री हैं, जो मुक्त भाव से आम लोगों से मिलती हैं और वही प्रशासन को लोगों के द्वार तक ले गयीं। उन्होंने कहा, ‘‘ ये वो (भाजपा) हैं, जिन्हें डर है कि ममता बनर्जी चुनाव प्रचार कर रही हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News