ममता बनर्जी ने अपने मंत्री से छीना विभाग, सामने आई यह वजह

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 12:44 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ मंत्री मानस रंजन भुइंया से पर्यावरण विभाग वापस लेकर अपने पास रख लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि भुइंया के पास जल संसाधन जांच एवं विकास विभाग का प्रभार रहेगा। उन्होंने बताया कि पर्यावरण विभाग का कामकाज मुख्यमंत्री अब खुद संभालेंगी।

इसी के साथ बनर्जी के पास अब गृह समेत नौ विभाग हो जायेंगे। बनर्जी के पास अन्य विभाग कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार, स्वास्थ्य, भूमि एवं भूमि सुधार, शरणार्थी राहत एवं पुनर्वास विभाग, सूचना एवं सांस्कृतिक मामले, नियोजन एवं सांख्यिकी, अल्पसंख्यक मामले एवं मदरसा शिक्षा विभाग हैं।

जब अधिकारी से पूछा गय कि भुइंया से पर्यावरण विभाग वापस लेने की क्या वजह हो सकती है तो उन्होंने कहा कि इगरा, बज बज और राज्य के अन्य हिस्सों में अवैध पटाखा फैक्टियों में विस्फोट की हाल की घटनाएं इसकी वजह हो सकती है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री राज्य में पटाखा विनिर्माण इकाइयों में विस्फोटों को लेकर बहुत चिंतिंत हैं। इस बात की चिंता है कि ये विस्फोटक कहां तस्करी कर ले जाये जाते हैं.. मुख्यमंत्री अब व्यक्तिगत तौर पर इस विभाग का कामकाज संभालना चाहती हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News