'पता लगाओ कि दुर्घटना कैसे हुई और कौन जिम्मेदार है', अहमदाबाद विमान हादसे पर मल्लिकार्जुन खड़गे की केंद्र सरकार से अपील

punjabkesari.in Friday, Jun 13, 2025 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क :  गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर हुई दर्दनाक विमान दुर्घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

खड़गे ने कर्नाटक के कलबुर्गी में जल्दी बुलाए गए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि हादसे से प्रभावित लोगों को पूरी सहायता दी जाए। खड़गे ने कहा, 'सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि घायलों को तत्काल और बेहतर इलाज मिले, साथ ही पीड़ितों को आर्थिक और चिकित्सीय मदद भी दी जाए।'

PunjabKesari

खड़गे ने इस दुखद घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि इस हादसे के पीछे की सच्चाई सामने आनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा या रिटायर्ड जज से करवाई जाए, ताकि यह पता चल सके कि दुर्घटना कैसे हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। खड़गे बोले, 'जांच के बाद ही असली वजह सामने आएगी।' उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पायलट पर समय से पहले उड़ान भरने का दबाव था। 

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 169 भारतीय यात्रियों और 53 विदेशी नागरिकों की जान जाने की पुष्टि हुई है। विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एक रिहायशी इलाके में गिरा, जिससे कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। खड़गे ने सरकार से मांग की कि जिन लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, उन्हें भी उचित मुआवज़ा दिया जाए।

इस दौरान बेलगावी से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने भी इस हादसे पर गहरा शोक जताया। वे इन दिनों कांग्रेस के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कलबुर्गी जिले के दौरे पर हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News