केंद्र सरकार का बड़ा आदेश जारी: हर स्मार्टफोन में इंस्टॉल होगा ये सरकारी ऐप, यूजर नहीं कर पाएंगे डिलीट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 10:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में मोबाइल सुरक्षा को लेकर सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। अब भारत में बिकने वाले हर नए स्मार्टफोन में Sanchar Saathi ऐप पहले से इंस्टॉल होना अनिवार्य होगा। इस ऐप को यूजर न तो हटा सकेंगे और न ही डिसेबल कर पाएंगे। सरकार का कहना है कि यह कदम बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड, नकली नंबर और चोरी हुए मोबाइल का दुरुपयोग रोकने के लिए जरूरी है।


वहीं, कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने संसद में संचार साथी ऐप को लेकर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने इस ऐप के अनिवार्य रूप से स्मार्टफोन में प्री-लोड किए जाने के निर्देश के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव दायर किया।

रेणुका चौधरी का कहना है कि निजता का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अहम हिस्सा है। उनका तर्क है कि दूरसंचार विभाग का यह आदेश, जिसमें स्मार्टफोन निर्माताओं और आयातकों को ऐप को इस तरह इंस्टॉल करने का निर्देश दिया गया है कि यूजर इसे हटा नहीं सके, मौलिक अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।

सांसद ने चेताया कि यह आदेश नागरिकों की हर गतिविधि, बातचीत और निर्णय पर व्यापक निगरानी की संभावना पैदा करता है। उनका कहना है कि बिना पर्याप्त सुरक्षा उपायों या संसदीय निगरानी के यह कदम लोगों की निजता पर सतत खतरा बन सकता है।

नया आदेश और समयसीमा

टेलीकॉम मंत्रालय ने मोबाइल कंपनियों को 90 दिन का समय दिया है ताकि वे यह सुनिश्चित कर सकें कि नया फोन बेचने से पहले Sanchar Saathi ऐप इंस्टॉल हो। फिलहाल यह आदेश सार्वजनिक नहीं किया गया है और केवल चुनिंदा कंपनियों को निजी तौर पर भेजा गया है।

किन कंपनियों पर पड़ेगा असर

इस आदेश का दायरा Apple, Samsung, Vivo, Oppo, Xiaomi जैसी बड़ी कंपनियों तक है। ये ब्रांड भारत में स्मार्टफोन की सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं। नियम लागू होने के बाद करोड़ों यूजर्स के फोन में यह ऐप पहले से मौजूद रहेगा।

पुराने फोन में ऐप कैसे पहुंचेगा

पुराने फोन, जो पहले से दुकानों या गोदामों में रखे हैं, उनमें भी यह ऐप सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इंस्टॉल किया जाएगा। इसका मतलब है कि आपका फोन अपने आप अपडेट होकर सरकारी ऐप से लैस हो जाएगा, चाहे आपने नया फोन न लिया हो।

सरकार ऐसा क्यों कर रही है

नकली या क्लोन किए गए IMEI नंबर नेटवर्क के लिए खतरा बन चुके हैं। इन फर्जी नंबरों के जरिए साइबर अपराध और फ्रॉड बढ़ रहे हैं। Sanchar Saathi ऐप इन खतरों को रोकने और मोबाइल सुरक्षा बढ़ाने में मदद करता है।

ऐप की उपयोगिता

Sanchar Saathi ऐप यूजर्स को:

संदिग्ध कॉल की शिकायत करने

मोबाइल का IMEI नंबर जांचने

चोरी या गुम हुए फोन को ब्लॉक करने की सुविधा देता है।

सरकार के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। करीब 37 लाख चोरी या खोए हुए मोबाइल ब्लॉक किए जा चुके हैं, जबकि 3 करोड़ से ज्यादा फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद किए गए हैं।

Apple की आपत्ति
Apple किसी भी देश में थर्ड पार्टी ऐप को बिना यूजर की मंजूरी के पहले से इंस्टॉल नहीं करने देता। यही वजह है कि Apple और सरकार के बीच इस मुद्दे पर खींचतान बनी हुई है।

प्राइवेसी पर असर
कुछ लोगों ने चिंता जताई है कि यह ऐप उनकी प्राइवेसी प्रभावित कर सकता है। हालांकि सरकार का कहना है कि ऐप सिर्फ सुरक्षा बढ़ाने के लिए है और यूजर के निजी डेटा की निगरानी नहीं करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News