रेलवे ट्रैक के पास इंस्टाग्राम रील बनाना पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से चली गई जान
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 10:10 PM (IST)
नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में बुलढाणा जिले के अलसाना गांव के पास वीडियो बनाते समय चलती ट्रेन की चपेट में आने से 28 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक की पहचान मोहम्मद नदीम मोहम्मद रफीक के रूप में हुई है। घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसे शेगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति अलसाना गांव में एक शादी कार्यक्रम में शामिल हुए थे और बाद में इंस्टाग्राम रील के लिए वीडियो रिकॉर्ड करने रेलवे ट्रैक के पास गए। वे वीडियो बनाते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना के बाद कुछ देर के लिए ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है और पीड़ित के परिवार को सूचित कर दिया है। घटना की जांच जारी है।
