ट्रेन में 'टाइम बम' की झूठी अफवाह पर मचा हड़कंप! सीट को लेकर हुए झगड़े में दो भाइयों ने रेलवे को किया गुमराह

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 09:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मामूली सीट विवाद के कारण रेलवे को घंटों तक हाई अलर्ट पर रहना पड़ा। अमृतसर से कटिहार जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) में सफर कर रहे दो भाइयों ने रेलवे कंट्रोल रूम को फोन करके ट्रेन में 'बम' होने की झूठी सूचना दे दी। उनका मकसद उन यात्रियों को फंसाना था, जिनके साथ उनका सीट को लेकर झगड़ा हुआ था।

'ट्रेन में टाइम बम है' सुनते ही मचा हड़कंप
कानपुर के घाटमपुर के रहने वाले दो भाई ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। कूपे की सीट पर बैठने को लेकर उनका कुछ अन्य यात्रियों से विवाद हो गया। इस विवाद से नाराज होकर दीपक चौहान नाम के एक आरोपी ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर-139 पर कॉल किया।
झूठी सूचना: चौहान ने रेलवे को बताया कि कूपे में शीशे के पास काले कपड़े पहने खड़े तीन लोगों ने ट्रेन में टाइम बम लगा दिया है, जो किसी भी वक्त फट सकता है।
हड़कंप और जाँच: बम की सूचना मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जीआरपी (GRP), आरपीएफ (RPF) और एसीपी एलआईयू (ACP LIU) की टीम ने ट्रेन की सघन तलाशी शुरू कर दी।

45 मिनट तक तीन बार हुई सघन चेकिंग
अफवाह के चलते ट्रेन को करीब 45 मिनट तक रोककर रखा गया। रात लगभग 12 बजे तक ट्रेन में तीन बार बारीकी से चेकिंग की गई। सघन तलाशी अभियान के दौरान जब ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और सब कुछ सामान्य पाया गया, तब ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस झूठी शिकायत के आधार पर देवरिया और सिद्धार्थनगर के जिन तीन यात्रियों को शुरू में हिरासत में लिया गया था, उन्हें भी बाद में छोड़ दिया गया।

झूठी सूचना देने वाले दोनों भाई गिरफ्तार
चेकिंग में कुछ न मिलने पर, पुलिस ने तुरंत बम की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू की।
तलाश और गिरफ्तारी: पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की। कानपुर में ट्रेन से उतरने के बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों भाइयों को फेथफुलगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
खुलासा: पूछताछ में दोनों भाइयों ने स्वीकार किया कि उन्होंने सीट को लेकर हुए झगड़े का बदला लेने और उन यात्रियों को फंसाने के लिए यह झूठी सूचना देकर साजिश रची थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News