Indian Railways: अब ज्यादा स्मार्ट बनेंगे स्टेशन, रेलवे ने 65 स्टेशनों पर किया नई सुविधाओं का उद्घाटन

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 06:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ देने और छोटे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। रेल मंत्री ने हाल ही में देश भर के 65 रेलवे स्टेशनों पर नई सुविधाओं का उद्घाटन किया है। इन सुविधाओं में छोटे स्टेशनों पर बेहतर साइन बोर्ड, पूरी लंबाई के प्लेटफॉर्म और अन्य यात्री सुविधाएँ शामिल हैं। रेलवे का मुख्य लक्ष्य है कि देश के छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों को बड़े और आधुनिक स्टेशनों जैसी सुविधाएँ मिलें।

PunjabKesari

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बड़ा बदलाव

उत्तर पश्चिम रेलवे के पीआरओ शशि किरण ने रेलवे के इस बड़े प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि 77 स्टेशनों को 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत 4000 करोड़ रुपये की लागत से नया रूप दे रहा है। इन 77 स्टेशनों में से पाँच स्टेशन पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। बाकी स्टेशनों पर जीर्णोद्धार का काम तेज़ी से चल रहा है। जयपुर, गांधीनगर और खातीपुरा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर नए प्लेटफॉर्म, रेल पटरियों को बिछाने और बिजलीकरण का काम ज़ोरों पर है।

रेलवे का यह मास्टर प्लान पूरे देश में यात्री अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जहाँ हर स्टेशन पर आधुनिकता और सुविधाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News