Flipkart Sale 2025: Split AC का खास मॉडल बना हीटर, कीमत में आई 45% तक की भारी गिरावट, जानें डील

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 11:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑफ-सीजन में एयर कंडीशनर खरीदना कई लोगों के लिए फायदेमंद साबित होता है। इस समय एसी कंपनियां बंपर डिस्काउंट देती हैं और फेस्टिव सीज़न सेल के दौरान ग्राहक अच्छे ऑफ़र पा सकते हैं। इस बीच, मार्केट में कुछ ऐसे Hot and Cold AC मॉडल्स उपलब्ध हैं जिन्हें आप गर्मियों के साथ-साथ सर्दियों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Panasonic Hot and Cold AC
पैनासोनिक का 1.5 टन वाला Hot and Cold AC फ्लिपकार्ट पर 37% की छूट के बाद 39,420 रुपए में उपलब्ध है। इस एसी की खासियत यह है कि यह गर्मियों में 55 डिग्री तक की गर्मी में रूम को ठंडा कर सकता है। इसके अलावा, इसमें इन-बिल्ट स्टैबलाइजर (145V-285V) दिया गया है, जिससे अलग स्टैबलाइजर खरीदने की जरूरत नहीं है।


Lloyd 1.5 Ton Hot and Cold AC
लॉयड का 1.5 टन वाला Hot and Cold AC फ्लिपकार्ट पर 45% की भारी छूट के बाद 34,760 रुपए में उपलब्ध है। इस एसी के साथ 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी, 10 साल की कंप्रेसर वारंटी और 5 साल की अन्य कंपोनेंट्स वारंटी दी जा रही है।


Hot and Cold AC कैसे करता है काम?
गर्मियों में यह एसी कूलिंग मोड में रूम की गर्मी को बाहर निकालता है और कमरे को ठंडा करता है। वहीं, सर्दियों में हीटिंग मोड में यह ठंडी हवा की बजाय गर्म हवा फेंकता है, जिससे कमरा पूरे मौसम में आरामदायक बना रहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News