पूर्वांचल एक्सप्रेव-वे पर बड़ा सड़क हादसा, आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 05:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सुलतानपुर जिले के बल्दीराय क्षेत्र में मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तीन गाड़ियों की आपस में हुई भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र निवासी मोहम्मद अरमान अपनी कार से सीताराम पाल, उसकी मां सम्राती पाल और दो अन्य लोगों को लेकर लखनऊ जा रहा था। उन्होंने बताया कि रास्ते में बल्दीराय थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार का दायां टायर अचानक फट गया तथा अरमान अपनी गाड़ी खड़ी करके नीचे उतरा और उसके साथ सीताराम भी उतर गया।

पुलिस ने बताया कि उसी वक्त एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश कर रही एक कार सामने से एक जीप से टकरा गई और अरमान की कार और सीताराम भी इस टक्कर की जद में आ गये। उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए सीताराम (50) ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News