School Closed: इस राज्य में कल सभी स्कूल बंद, आदेश न मानने पर होगी सख्त कार्रवाई
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 10:25 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के हरिद्वार में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिले में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल मंगलवार (30 दिसंबर) को बंद रहेंगे। मौसम विभाग की ओर से घने कोहरे और अत्यधिक ठंड की चेतावनी जारी होने के बाद यह निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाए।
हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी और मुख्य शिक्षाधिकारी को इस आदेश की जानकारी दे दी गई है, ताकि इसे पूरी तरह लागू कराया जा सके।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद फैसला
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने सोमवार (29 दिसंबर) को उत्तराखंड के लिए अगले पांच दिनों की जनपद स्तरीय चेतावनी जारी की है। इसके तहत मंगलवार (30 दिसंबर) को हरिद्वार जिले में कई इलाकों में शीत दिवस और घने कोहरे की स्थिति बनने की आशंका जताई गई है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।
नर्सरी से 12वीं तक सभी स्कूल बंद
आदेश में कहा गया है कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ-साथ शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
आदेश न मानने पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और इसका उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
