बड़ा हादसा: भरभराकर गिरी 4 मंजिला इमारत, बाप-बेटी की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल, देखें Video

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 10:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बड़ा और दुखद हादसा हुआ है। सुभाष चौक पर स्थित एक पुरानी और जर्जर 4 मंजिला इमारत ढह गई जिसके मलबे में 19 लोग दब गए थे। इस हादसे में एक बाप-बेटी की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

बारिश बनी हादसे की वजह

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले 2-3 दिनों से जयपुर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण यह इमारत पानी का दबाव नहीं झेल पाई और ढह गई। यह हादसा बीती रात करीब 1:30 बजे सुभाष चौक सर्किल स्थित बाल भारती स्कूल के पीछे हुआ।

 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। सुबह 7 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें: Flood In J&K: जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का कहर से सेब के बाग और धान की फसल तबाह, किसानों पर पड़ रही आफत की मार

19 लोग दबे, बाप-बेटी की मौत

इमारत में किराए पर रह रहे कुल 19 लोग मलबे के नीचे दब गए थे। हादसे में मरने वालों की पहचान प्रभात और उनकी 6 साल की बेटी पीहू के रूप में हुई है। प्रभात की पत्नी सुनीता भी गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि यह मकान पुराने चूने से बना था और बहुत जर्जर हालत में था।

वहीं घायलों में से 7 की हालत गंभीर है जबकि 4 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। एक घायल को बेहतर इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News