Maithili Thakur: लोक गायिका मैथिली ठाकुर अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में आगे, कहा- मैं यहां रहकर लोगों की सेवा करूंगी

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 09:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपनी पहली पारी खेल रही लोक गायिका और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर शुरुआती रुझानों में अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रही हैं। चुनाव से ठीक एक महीने पहले ही भाजपा में शामिल हुईं 25 वर्षीय ठाकुर ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ बिहार की जनता की सेवा करना है।

उन्होंने बताया, "मैं जीत या हार के बारे में कभी नहीं सोचती। ये 30 दिन की मेरी यात्रा ही मेरे लिए सबसे बड़ी सीख रही। मुझे विश्वास है कि मैं यहां रहकर लोगों की सेवा करूंगी, और इसके लिए मैं मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हूं।"

लोक गायिका ने अपनी चुनावी शुरुआत को जीवन का सबसे बड़ा निर्णय बताया। उन्होंने कहा, "इन 30 दिनों में लोगों के बीच रहकर जो अनुभव और सीख मिली, वह किसी किताब या किसी और जगह से नहीं मिल सकती थी। इस एक महीने ने मेरा जीवन बदल दिया।"

इससे पहले अक्टूबर में एक साक्षात्कार में ठाकुर ने बताया था कि उनका उद्देश्य बिहार की सेवा करना है। उन्होंने कहा, "मैं यह सेवा अपने लोक गीतों के माध्यम से कर रही थी, इसलिए विदेश जाने का कभी मन नहीं था। मैं अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाना चाहती हूं और अगर राजनीति मुझे यह अवसर दे तो इससे महत्वपूर्ण कुछ नहीं होगा। मेरा मकसद राजनीति करना नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र की सेवा करना है।"

मैथिली ठाकुर ने कहा कि राजनीति में उनकी रुचि कुछ साल पहले तक नहीं थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा ने उन्हें इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। उनके नेतृत्व में काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News