बिहार में BJP के लिए छा गईं मैथिली ठाकुर, जानिए कितनी संपत्ति की हैं मालकिन
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 06:58 PM (IST)
नेशनल डेस्कः बिहार चुनाव 2025 में इस बार जिस चेहरे ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है, वह हैं मशहूर लोकगायिका और अब बीजेपी विधायिका मैथिली ठाकुर। 25 साल की उम्र में सोशल मीडिया और संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली मैथिली अब राजनीति में भी मजबूत कदम बढ़ा रही हैं। मैथिली ठाकुर ने अलीनगर में शानदार जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 84,915 वोट मिले, जबकि आरजेडी उम्मीदवार बिनोद मिश्रा 73,185 वोटों के साथ पीछे रह गए। इस तरह बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने आरजेडी के बिनोद मिश्रा को 11,730 वोटों के अंतर से पराजित किया।
उनके राजनीतिक सफर के साथ-साथ लोगों की दिलचस्पी उनकी संपत्ति और आय पर भी तेजी से बढ़ी है। उनके हलफनामे में खुलासा हुआ है कि कम उम्र में ही उन्होंने करोड़ों की संपत्ति तैयार कर ली है, जो उन्हें अन्य उम्मीदवारों के बीच खास बनाती है।
कौन हैं मैथिली ठाकुर और कहां से लड़ रही हैं चुनाव?
मूल रूप से मधुबनी जिले के उरेन गांव की रहने वाली मैथिली बचपन से ही संगीत में निपुण रही हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने लोकगीत और भजन शैली में अलग पहचान बनाई। वर्ष 2025 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की और अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। हालिया रूझानों के मुताबिक, मैथिली ठाकुर लगभग 7,000 वोटों से आगे चल रही हैं, जिससे अलीनगर में बीजेपी का माहौल और तेज़ हुआ है। यह उनका पहला चुनाव है और वे पहली बार सक्रिय राजनीति में कदम रख रही हैं।

कितनी है मैथिली ठाकुर की कुल संपत्ति?
चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे के अनुसार, मैथिली ठाकुर की कुल संपत्ति लगभग 2.32 करोड़ रुपये है। इसमें नकद राशि, बैंक बैलेंस, निवेश और अचल संपत्ति शामिल हैं। उनके पास नकद 1,80,700 रुपये मौजूद हैं। पिछले वित्त वर्ष में उनकी कुल आय 28.67 लाख रुपये दर्ज की गई है। उनकी आय पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है, जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है।
दिल्ली में फ्लैट और कीमती जमीन
मैथिली दिल्ली के द्वारका इलाके में 1152 वर्ग फीट के फ्लैट में रहती हैं। इसके अलावा उन्होंने 2 दिसंबर 2022 को 94 लाख रुपये में एक जमीन खरीदी थी, जिसकी वर्तमान कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। इस जमीन में उनकी हिस्सेदारी लगभग 1.5 करोड़ रुपये मानी जाती है।

बैंक खातों में कितना पैसा जमा?
मैथिली के पास कई बैंक खाते हैं। दिल्ली के द्वारका स्थित भारतीय स्टेट बैंक के करंट अकाउंट में ही 71,41,532 रुपये जमा हैं, जो उनके बैंक बैलेंस का सबसे बड़ा हिस्सा है।
अन्य संपत्तियाँ और निवेश
उनके पास एक होंडा एक्टिवा स्कूटी है। साथ ही 409 ग्राम सोना है, जिसकी मौजूदा कीमत लगभग 52 लाख रुपये बैठती है। वे फंड्स, म्यूचुअल फंड्स, बीमा और पोस्ट ऑफिस स्कीम जैसे कई निवेशों में भी पैसे लगा चुकी हैं।

कमाई के मुख्य स्रोत
- लोकगायिका, भजन और फोक म्यूजिक परफॉर्मर
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स: यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम
- लाइव शो और कॉन्सर्ट
- म्यूजिक एल्बम
- ब्रैंड एंडोर्समेंट और प्रमोशनल एक्टिविटी
