PM मोदी जल्द करेंगे तमिलनाडु का दौरा, यहां अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 12:06 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवंबर को तमिलनाडु का दौरा करेंगे जहां अगले साल की शुरुआत में राज्य विधानसभा चुनाव होने हैं। मोदी अपने दौरे के दौरान कोयंबटूर में जैविक खेती पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। 

प्रधानमंत्री का यह दौरा जैविक खेती पर सम्मेलन के सिलसिले में है जिस पर केंद्र सरकार का ध्यान केंद्रित है लेकिन अगले साल की शुरुआत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण है। कपड़ा नगरी कोयंबटूर के विशाल कोडिसिया परिसर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों से जैविक खेती में लगे 5000 से अधिक किसानों और 50 वैज्ञानिकों के भाग लेने की उम्मीद है। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के किसानों से भी बातचीत करेंगे। मोदी एक विशेष विमान से कोयंबटूर आएंगे जहां से उसी विमान से वह नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। बाद में प्रधानमंत्री मोदी राज्य के भाजपा पदाधिकारियों और नेताओं के अलावा अन्नाद्रमुक सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के नेताओं से भी मिलेंगे और गठबंधन की संभावनाओं तथा उसकी एकजुटता पर चर्चा करेंगे। 

पिछली बार प्रधानमंत्री जुलाई में तमिलनाडु आए थे जहां उन्होंने गंगईकोंडा चोलपुरम में शाही चोल सम्राट राजेंद्र चोल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था। यहां उन्होंने उस मंदिर में पूजा-अर्चना की थी जिसे सम्राट ने अपने पिता राजा राज की ओर से निर्मित तंजावुर के विशाल मंदिर की प्रतिकृति के रूप में बनवाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News