महुआ मोइत्रा ने बीजेपी नेता को लिया आड़े हाथों, कहा- ''हमारे कपड़े नहीं, आपकी सोच गंदी है''

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने महिलाओं पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी पर पलटवार किया है। महुआ मोइत्रा ने कहा हमारे कपड़े नहीं, आपकी सोच गंदी है। कुछ दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान देते हुए कहा थाकि ‘‘गंदे कपड़े'' पहनकर बाहर निकलीं लड़कियां बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं। इस टिप्पणी के लिए विजयवर्गीय को अलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। 

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीटर के जरिए कहा, 'शुक्रवार सुबह भाजपा नेताओं और भक्तों के लिए संदेश! हम बंगाली महिलाएं हैं। हम अपनी मर्जी के मुताबिक कपड़े पहनते हैं। हम अपनी मर्जी के हिसाब से ही खाते-पीते हैं। हम उसकी ही पूजा करते हैं, जिसकी आराधना हम करना चाहते हैं। हमारे कपड़े गंदे नहीं हैं। आपकी सोच गंदी है।'

कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, 'मैं रात में जब (बाहर) निकलता हूं और पढे़-लिखे नौजवानों और बच्चों को (नशे में) झूमते हुए देखता हूं, तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि (गाड़ी से) उतरकर इनको पांच-सात लगाकर नशा उतार दूं। मैं भगवान की कसम खाकर कहता हूं। मैं हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोल रहा हूं।'' भाजपा महासचिव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, ‘‘हम महिलाओं को देवी बोलते हैं, लेकिन लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता, बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं..सच में। भगवान ने इतना अच्छा और सुंदर शरीर दिया है..तुम जरा अच्छे कपड़े पहनो यार। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News