पहाड़ों पर महिंद्रा बोलेरो का जलवा, अमरनाथ गुफा तक पहुंचने वाली बनी पहली गाड़ी
punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 12:31 PM (IST)

ऑटो डेस्क: BRO यानि की बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने हाल ही में नया रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब अमरनाथ गुफा तक कोई व्हीकल पहुंचा। कहा जा रहा है कि आगे अगर सबकुछ सही रहता है तो अमरनाथ गुफा तक वाहन से पहुंच सकेंगे। इसी के साथ यह एसयूवी अमरनाथ गुफा तक पहुंचने वाली पहली गाड़ी बन गई है। महिंद्रा बोलेरो ऑफ-रोडिंग के लिए काफी पॉपुलर है।
<
BRO achieves another milestone!
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 6, 2023
The Border Roads personnel have completed the formidable task and created history with first set of vehicles reaching the holy Amarnath cave 🚩🇮🇳.
BRO, in recent years has been aggressively building infrastructure to counter China. This one is an… pic.twitter.com/fAT5a693rZ
>
जानकारी के लिए बता दें कि BRO, Beacon प्रोजेक्ट के अंतर्गत कश्मीर की लिद्दर घाटी के बर्फ से ढके हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर तक सड़क को चौड़ा करने का काम कर रही है। BRO न केवल सड़कों का निर्माण करती है, ब्लकि रोड मेंटनेंस का दायित्व भी इन्ही का है।
इससे पहले अमरनाथ गुफा तक पहुंचने वाली महिंद्रा बोलेरो अलावा Tata 1210 SE ट्रक भी शामिल है। इसका वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया है।