181 साल से जिंदा है ये व्यक्ति, कहा- कम्बखत मौत आती ही नहीं

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2016 - 02:15 PM (IST)

नई दिल्ली: अपनी जिंदगी हर किसी को प्यारी होती हैं पर हर किसी कि मौत कभी ना कभी आनी जरुर हैं। लेकिन अगर कोई अपनी उम्र से ज्यादा जी ले तो लोग उसको चमत्कार मानने लगते हैं। हम आपको ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं कि जिसकी उम्र 181 साल की हो गई लेकिन वह जिंदा है। इन बुजुर्ग का नाम है महाष्टा रासी जिन्होंने अपनी जिंदगी के 181 साल पूरे कर लिए हैं। 

महाष्टा मुरासी नाम के ये व्यक्ति कहते हैं कि मौत मेरे घर का रास्ता भूल गई है। मैं इंतजार कर रहा हूं लेकिन कम्बखत आती ही नहीं है। इनकी उम्र को देखते हुए लोग इन्हें दैवीय शक्ति बताते हैं। वहीं खुद मुरासी बताते हैं कि उनका जन्म जनवरी 1835 में बेंगलुरु में हुआ था। सन 1903 में महाष्टा मुरासी बेंगलुरु को छोड़कर वाराणसी रहने आ गए और तभी से वे वाराणसी में रह रहे हैं। हां उन्होंने 1957 तक एक मोची काम किया। जब वह अपने काम से रिटायर हुए तब उनकी उम्र 122 साल थी।

 
गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड के मुताबिक पृथ्वी पर महाष्टा सबसे बुजुर्ग इंसान हैं।  मुरासी का कहना है कि उन्हें जिंदा रहते हुए एक लंबा अरसा बीत चुका है। इस बीच उनके परनाती-परपोतों को भी मरे एक अरसा बीत चुका है। महाष्टा कहते हैं कि अब तो ऐसा लगता है मुझे मौत कभी आएगी ही नहीं। 
 
मुरासी की जांच करने वाले अंतिम डॉक्टर भी 1971 में मर चुके हैं। इसलिए उनकी पुरानी मेडिकल जांचों की फाइल अब मुश्किल से ही उपलब्ध हो पाती हैं। मुरासी को जानने वाले लोग कहते हैं कि इनके पास शायद कोई दैवीय शक्ति है। कुछ लोगों का कहना है कि इन्‍हें भीष्‍म पितामह की तरह कोई वरदान मिला हुआ है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News