घर में चल रही थी शादी, वीडियो शूटिंग करने आए युवक की हुई मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 06:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया झूलन गांव में एक शादी समारोह चल रहा था। इस शादी की वीडियो शूटिंग के लिए बिलासपुर के चिंगराजपारा सूर्या चौक से चतुरानंद महतो अपने दो दोस्तों के साथ वहां आया था।

मंगलवार सुबह चतुरानंद अपने एक दोस्त के साथ गांव के पास नहर में नहाने गया। नहाते समय उसका पैर फिसल गया और गिरने के दौरान सिर पर चोट लग गई, जिससे वह बेहोश हो गया। दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नहर के पास पानी का बहाव तेज और घुमावदार होने के कारण वह उसे बचा नहीं पाया।

घटना की जानकारी मिलते ही गांववालों और पुलिस ने मिलकर उसकी तलाश शुरू की। नहर का पानी बंद कराया गया और दो किलोमीटर दूर चतुरानंद का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News