महाराष्ट्रः छत्रपति संभाजीनगर में दो गुटों में हिंसक झड़प, पथराव के बाद आगजनी
punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 08:31 AM (IST)

मुंबई: छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में दो गुटों में मारपीट हुई। पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने कहा, "पथराव हुआ और पुलिस के कुछ वाहनों में आग लगाई गई। लोगों को तितर-बितर करने के लिए हमने बल प्रयोग किया, अभी स्थिति शांतिपूर्ण है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, अभी स्थिति नियंत्रण में है। वहीं हिंसा के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।