मोहर्रम जुलूस के दौरान हिंसा, मंदिर-घरों पर पथराव,इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 10:26 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार के कटिहार जिले के शहर के नया टोला में मोहर्रम के जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने इलाके में मौजूद प्राचीन महावीर मंदिर के ऊपर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने रास्ते मे पड़ने वाले घरों के खिड़कियों के शीशे, दरवाजों को ईंट-पत्थर मारकर तोड़ा गया है। उपद्रवियों ने घर के आगे लगे बाइक व कार को भी नुकसान पहुंचाया है। वहीं जुलूस के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने जब उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की तो उन लोगों पर भी हमला किया गया।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

  • जिलाधिकारी मनीष कुमार मीणा और एसपी वैभव शर्मा तुरंत घटनास्थल पहुंचे और भारी पुलिस बल की तैनाती की, साथ ही फ्लैग मार्च व गश्ती शुरू की गई। 

  • जिलाधिकारी ने कहा, “जो भी इसके दोषी होंगे, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।” 

  • आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि उपद्रवियों की पहचान व गिरफ्तारी संभव हो सके।

  • इंटरनेट, सोशल मीडिया और मैसेजिंग एप पर 24 घंटे के लिए प्रतिबंध लगाकर अफवाहों को फैलने से रोका गया है।

सुरक्षा व निगरानी

  • प्रशासन ने माहौल को शांत बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक बुलाई, जिसमें दोनों समुदायों के प्रतिनिधि शामिल हुए। 

  • अतिरिक्त सुरक्षा के लिए खुफिया तंत्र, ड्रोन और CCTV निगरानी बढ़ाई जा रही है — यह प्रबल संकेत है कि मुख्यधारा तक फैलने वाली किसी भी ज्वलंत स्थिति को रोका जा सके।

प्रदर्शनकारिता एवं जवाबी कार्रवाई

  • हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन में टायर जलाई और सड़क जाम किया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

  • पुलिस-प्रशासन द्वारा आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, और जल्द गिरफ्तारी की घोषणा की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News