महाराष्ट्र के पालघर में फार्मा कंपनी में गैस रिसाव, 4 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 08:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर-बोईसर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक दवा कंपनी में गुरुवार को गैस रिसाव की घटना में चार कर्मचारियों की मौत हो गई। यह घटना मुंबई से लगभग 130 किलोमीटर दूर मेडली फार्मा कंपनी की एक इकाई में दोपहर के समय हुई।

पालघर ज़िला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दोपहर 2:30 से 3 बजे के बीच नाइट्रोजन गैस का रिसाव हुआ, जिससे मौके पर मौजूद कर्मचारी प्रभावित हो गए। इस घटना में कुल छह कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां शाम लगभग 6:15 बजे चार की मौत हो गई।

उन्होंने आगे बताया कि बाकी दो कर्मचारियों को स्थानीय अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। घटना की जांच के लिए संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News