ऑटो ड्राइवर से अवैध संबंध, शराब पिलाकर बेरहमी से हत्या...पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी खौफनाक मौत
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 06:28 AM (IST)
नेशनल डेस्कः राजस्थान के धौलपुर जिले से एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी। हत्या के बाद शव को करीब 50 फीट गहरी खाई में फेंक दिया गया। हैरानी की बात यह रही कि घटना के बाद महिला ने परिजनों को पति के सपने में आने और मुसीबत में फंसे होने की झूठी कहानी सुनाकर गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक की पत्नी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जंगल में खून से सनी हालत में मिली लाश
सीओ कृष्ण कुमार जांगिड़ ने बताया कि सैपऊ थाना क्षेत्र के दौनारी गांव निवासी 35 वर्षीय रविकांत, पुत्र सोबरन सिंह, 27 दिसंबर 2025 को घर से लापता हो गया था। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने 28 दिसंबर को थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसके अगले दिन यानी 29 दिसंबर को रविकांत का शव धौलपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित शेरगढ़ किले के जंगलों में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, एफएसएल टीम को बुलाया गया, घटनास्थल की जांच की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।
ऑटो ड्राइवर से बने थे महिला के अवैध संबंध
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक रविकांत की पत्नी रजनी के शाहरुख नाम के युवक से अवैध संबंध थे। शाहरुख पेशे से ऑटो ड्राइवर है। करीब एक साल पहले रजनी शाहरुख के ऑटो में बैठकर अपने गांव दौनारी जा रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर भी शेयर कर लिए।
धीरे-धीरे शाहरुख का रविकांत के घर आना-जाना बढ़ गया। चौंकाने वाली बात यह है कि रजनी ने अपने पति रविकांत से ही अपने प्रेमी की पहचान कराई थी। पुलिस के मुताबिक रविकांत हैदराबाद में मजदूरी करता था और जब वह बाहर रहता था, तब शाहरुख अक्सर रजनी के घर आता था।
हत्या कर शव को 50 फीट गहरी खाई में फेंका
पति को रास्ते से हटाने के लिए रजनी और उसके प्रेमी शाहरुख ने मिलकर खौफनाक साजिश रची। योजना के तहत रजनी ने एक परिचित की बाइक बुलवाई और रविकांत को बाजार में खरीदारी के बहाने शाहरुख के साथ भेज दिया। इसके बाद शाहरुख ने रविकांत को शराब पिलाई और उसे शेरगढ़ किले के पास ले गया। वहां उसने पत्थरों से बेरहमी से पीट-पीट कर रविकांत की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को किले से नीचे करीब 50 फीट गहरी खाई में फेंक दिया ताकि मामला हादसा लगे।
सपने की झूठी कहानी से किया गुमराह
रविकांत के लापता होने के बाद परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच 29 दिसंबर को पत्नी रजनी ने परिजनों को बताया कि उसे एक सपना आया है। उसने कहा कि सपने में रविकांत शेरगढ़ किले के पास खून से लथपथ पड़ा है और किसी ने उस पर जानलेवा हमला किया है। उसने यह भी कहा कि रविकांत सपने में मदद की गुहार लगा रहा है। इस मनगढ़ंत कहानी को सुनकर परिजन घबरा गए और रजनी को साथ लेकर शेरगढ़ किले पहुंचे, जहां उन्हें जंगल में रविकांत की खून से सनी लाश मिल गई।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रेमी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मृतक की पत्नी रजनी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में सभी कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी। यह हत्याकांड पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस क्रूर और धोखेबाज साजिश को लेकर स्तब्ध हैं।
