पहले लड़की के साथ बनाए शारीरिक संबंध, फिर हो गई गर्भवती, जिसके बाद डरे सहमे नाबालिग लड़के ने...

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के शिवरतन का पूरा गांव में रविवार सुबह 10वीं कक्षा के एक छात्र का शव खेत में पेड़ से लटका हुआ पाया गया। पुलिस के अनुसार छात्र पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद वह गहरे तनाव में था।

क्या है पूरा घटनाक्रम?

17-18 वर्षीय छात्र शनिवार की देर रात अपने घर से बिना किसी को कुछ बताए निकल गया था। रविवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो उन्होंने उसका शव रस्सी के सहारे पेड़ से लटका देखा। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक छात्र पिछले कुछ घंटों से बहुत शांत और मानसिक रूप से परेशान दिख रहा था।

दुष्कर्म का आरोप और दर्ज FIR

पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया कि इस आत्महत्या के पीछे की कड़ी शनिवार को दर्ज हुए एक आपराधिक मामले से जुड़ी है। एक नाबालिग लड़की के परिवार ने छात्र पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था। लड़की चार महीने की गर्भवती है। 

यह भी पढ़ें: शर्मनाक! मशहूर होटल में तंदूरी रोटियों के साथ कुक की घिनौनी हरकत, देखें आग की तरह हो रही वायरल

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 और पॉक्सो एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत केस दर्ज किया था। शनिवार को पुलिस जांच के लिए छात्र के घर पहुंची थी। परिजनों का कहना है कि पुलिस के आने के बाद से ही लड़का बुरी तरह डर गया था और गहरे सदमे में चला गया था।

जांच और संवेदनशीलता

पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि बदनामी और जेल जाने के डर से छात्र ने आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के सही समय और कारणों की पुष्टि हो सके। चूंकि मामले में एक नाबालिग लड़की और एक छात्र की मौत शामिल है इसलिए पुलिस इसे अत्यंत संवेदनशील मानकर जांच कर रही है। गांव में इस घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग शोक में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News