गैर मर्द को पसंद करती थी पत्नी, लंबे समय से था अवैध संबंध, पति को लगी इस बात की भनक, जिसके बाद...

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 03:34 PM (IST)

Extra Marital Affair: झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां रिश्तों के कत्ल की एक खौफनाक दास्तां लिखी गई। एक महिला ने अपने प्रेम संबंधों को जारी रखने के लिए अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को घने जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

कैसे रची गई हत्या की साजिश?

मृतक की पहचान 36 वर्षीय बुधराम तिर्की के रूप में हुई है जो गुमला की एक कपड़े की दुकान में सेल्स मैनेजर था। पुलिस जांच में जो कहानी सामने आई वह बेहद चौंकाने वाली है। बुधराम की पत्नी रंथी देवी का गांव के ही सीताराम ओरांव के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधराम को इस बात की भनक लग गई थी जिसके बाद घर में अक्सर झगड़े होने लगे थे।

लापता होने का नाटक 

2 जनवरी को बुधराम अपनी पत्नी और बच्चे के साथ डॉक्टर के पास जाने की बात कहकर घर से निकला था। शाम को रंथी बच्चे के साथ अकेली लौटी। जब ससुराल वालों ने बुधराम के बारे में पूछा तो उसने गुमराह करने वाले जवाब दिए।

यह भी पढ़ें: इतनी हुई उम्र तो Eye Test है जरूरी! वरना सरकार नहीं चलाने देगी आपकी गाड़ी, जानें क्यों?

जंगल में मिली लाश और पुलिस की कार्रवाई

बुधराम के अचानक गायब होने से परेशान भाई सुरेश तिर्की ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को सिसई थाना क्षेत्र के सोंगरा पहाड़ कोना जंगल में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त बुधराम के रूप में की। शरीर पर धारदार हथियार के गहरे निशान थे।

पुलिस ने जब रंथी देवी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने प्रेमी सीताराम के साथ मिलकर पति की हत्या की और लाश को जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Pneumonia Attack : सावधान! सर्दी-खांसी को न लें हल्के में, नहीं तो शरीर का ये अंग हो जाएगा प्रभावित, जानें इसके लक्षण

दो और संदिग्धों की तलाश जारी

गुमला पुलिस का मानना है कि इस जघन्य हत्याकांड में केवल पत्नी और प्रेमी ही नहीं बल्कि दो अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने शव को ठिकाने लगाने में मदद की। पुलिस की टीमें फरार संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। इलाके में इस घटना के बाद से ही सन्नाटा और दहशत का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News